मंदसौर। खजूरी आंजना व झिरकन के बीच बीती रात एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का एक पैर कटकर अलग हो गया। उक्त व्यक्ति को गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना रात करीब 9.30 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।