नीमच। नगरपालिका में सोमवार 24 मार्च को बजट सत्र 2024-25 प्रस्तुत किया गया। इस बजट सत्र के दौरान शहर के सभी पार्षदगण भी उपस्थित थे। इस दौरान कांग्रेस पार्षद कागजी बजट पर चर्चा कर रहे थे कि बीच में वार्ड क्रं. 7 की कांग्रेस पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल को अचानक जाने क्या सुजी या यूॅ कहा जाये कि परिषद की बैठक मे आने से पहले एक विपक्ष की पार्षद मन में क्या सोचकर आई थी कि मैं नपा अध्यक्ष का मेरे वार्ड में सड़क बनाने के बदले उनका सम्मान करूंगी तो बदले मे हॅसी का पात्र बन जाऊंगी, तथा पूरे सभागृह में नोंकझोंक जैसी स्थिति निर्मित्त हो जाएगी।
सुमित्रा पोरवाल ने जैसे ही नगरपालिका अध्यक्ष को केसरिया टुपटृा और शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। यह नजारा देख परिषद के सभी हाल में बैठे कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों को नागंवार गुजरा। और उन्होंने नपा अध्यक्ष के स्वागत संस्कार को रोकते हुए कहा कि सुमित्रा पोरवालजी आपके वार्ड में कोई सड़क सम्बधित कार्य हुआ है तो उसके लिये आप अपने वार्ड स्तर पर स्वागत करते तो हमें समझ मे आता लेकिन यहॉ परिषद की मर्यादा को लाघते हुए आपने यह गलत कदम उठाया है कि सभी वार्ड नगरपालिका के लिये समान है हमारे वार्ड में तो कोई कार्य हो नहीं रहे है और आप एक सड़क निर्माण के बदले इस तरीके से सम्मान करना न्याय संगत है। गोरतलब है कि पूर्व में पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल और पार्षद हरगोविन्द दिवान को निष्कासन का नोटिस थमाया गया था और जवाब मांगा गया था। पूर्व दि. 29 जुलाई 2024 को भी कांग्रेस के दो पार्षदों को बहला फुसलाकर कागजी बजट पर हस्ताक्षर करवा लिये थे। जिससे बजट पास हो गया था। और ब्लाक कांग्रेस नीमच द्वारा भी विहीप जारी किया गया था वहीं भाजपा की अधुरी परिषद को पूरा करने के मामले में भी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी संगठन की अवहेलना करने और भाजपा को मदद करने के सम्बंध में कांग्रेस के दो पार्षदों को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीवसिंह ने भी इन्हें नोटिस जारी किया था। फिर से बजट को पास करवाने के इरादे से नपा अध्यक्ष ने कल पुनः 24 मार्च 2025 को नगरपालिका अध्यक्ष ने खुद के खर्चे से सुमित्रा मुकेश पोरवाल से अपना सम्मान करवाकर आखिर नपा अध्यक्ष क्या साबित करना चाहती है।
उपरोक्त बयान जारी करते हुए वार्ड क्रमांक 20 की कांग्रेस पार्षद रानी हाजी साबिर मसूदी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि नीमच नगरपालिका की स्थिति वर्तमान में एक सीमेन्ट का कट्टा खरीदने की नहीं है बजट करोड़ों रूपये के लाये जा रहे है जो हास्यस्पद बात है। वैसे तो प्रदेश में नीमच नगरपालिका का करोड़ों की नगरपालिका कहा जाता है जो नगरनिगमों से भी ज्यादा अपना वजूद रखती है लेकिन बात सीमेन्ट के कट्टे की जगजाहिर हो रही है तो नीमच के मान सम्मान पर काफी आघात पहूंच रहा है। इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है। हालात यह है कि नीमच नगरपालिका अध्यक्ष शहर की जनता को तब से लेकर अभी तक विकास कार्याे के सब्जबाग ही दिखा रही है और कागजी शेरनी बन रही है।
इधर अपने वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए रानी हाजी साबिर मसूदी ने आज के दौर मे शहर की स्थिति ऐसी है कि जनता चहूॅ और गन्दगी से जंग लड़ रही है और अपनी रैंक बढाने के लिये रात मे सड़कें धुलवाने और बैनर पोस्टल लगवाने अथवा क्लीन सीटी ग्रीन सीटी के नारे शहर के चौक, चौराहों व डिवाईडरों पर स्लोगन लिखवाने से नीमच नम्बर वन नहीं बनेगा। शहर की जनता नगरपालिका के जमीनीं हकीकत से वाकिब हो चुकी है।
मसूदी ने कहा कि मेरा वार्ड क्रं. 20 शहर का प्रमुख हद्रय स्थल से जुड़ा और साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल तो रखता ही चला आ रहा है वर्तमान में पवित्र रमजान माह का अन्तिम दौर चल रहा है सफाई व्यवस्था की स्थिति को लेकर जनता मुझ पर उंगली उठाती है वर्तमान में मेरे वार्ड में सफाई व्यवस्था की स्थिति नाजुक बनी हुई है। गन्दगी से नाले जाम हो रहे है फिनाईल का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। तथा नर्सिग मंदिर वाली गली, बैण्ड बाजे वाली गली, और नायका ओली, कमल चौक से लेकर पुस्तक बाजार चौराहे तक डॉ. रहमान क्लिनिक वाला रोड़ गड्डों से खुदा पड़ा है। लोग आयेदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है और इसी तरह वार्ड में कहीं जगह ऐसी सड़के डामरीकरण और सीसी रोड़ के अभाव में जर्जर हालत मे पहूंच चुकी है। जिनका परिषद् में प्रस्ताव पास होने के बावजूद भी नपाध्यक्ष व मुख्य नपा अधिकारी का भी इस और ध्यान नहीं है। जबकि समय-समय पर आवेदनों के माध्यम से यथा स्थिति से अवगत कराया गया है और वार्ड पार्षद ने समाचार पत्रों के माध्यम से इस और ध्यान देने के लिये समाचार प्रकाशित किये जाते रहे है। जिस पर नपा अध्यक्ष देना मुनासिफ नहीं समझ रही है। या यूॅ कहा जाये कि अध्यक्ष के चुनाव के दौरान मेरे द्वारा इन्हें वोट नहीं दिया गया था। जिसके चलते अपनी द्वेषता रखता हुए मेरे वार्ड को नजर अन्दाज कर रखा है। पूर्व में भी 08 जुलाई 2023 को बोहरा बाजार के बाहर बैठकर कांग्रेस पार्षद रानी हाजी साबिर मसूदी ने कांग्रेस के बड़े नेता व वार्डवासीयों के साथ मिलकर नपाध्यक्ष के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाये गये थे उसके बाद सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ था और अब ऐसा प्रतीत होता है कि फिर कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ नपाध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर मुझे फिर लामबन्द होना पड़ेगा। विकास कार्याे के सब्जबाग ही दिखा रही है और कागजी शेरनी बन रही है।