नीमच। कांग्रेस के युवा नेता एडवोकेट रमेश राजोरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में किसानों का भारी शोषण किया जा रहा है, किसानों के गेहूं की फसल बाजार में कम भाव पर खरीदी जा रही है। साथ ही किसानों के गेहूं के भाव बढ़ने पर सरकार द्वारा प्रतिबंध जैसा लगा दिया है कोई भी व्यापारी 2600 रुपये से अधिक के भाव में किसानों के गेहूं खरीद सकता है, क्योंकि राज्य सरकार किसानों के गेहूं मात्र 2600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीद रही है, जबकि किसानों के गेहूं नहीं आने के पूर्व गेहूं के भाव बाजार में 3000 रुपये प्रति क्विंटल बीक रहा था और साथी भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी वादे में वादा किया था कि किसानों से 3000 रुपये प्रति क्विंटल सोसाइटी गेहूं खरीदेगी परंतु किसानों से आज गेहूं मात्र 2600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदे जा रहा है, किसानों के साथ भाजपा ने हमेशा छलावा किया है।
एडवोकेट रमेश राजोरा ने कहा कि भाजपा के राज में किसान आज बहुत परेशान है। किसान के विरुद्ध एक कड़ा कानून भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बना दिया है गेहूं का ताना जलने पर भी किसानों को हथकड़ी लगाई जा रही और मुकदमे बनाए जा रहे हैं और किसानों से यह कहा जा रहा है कि आपका गेहूं के तने के जलने से प्रदूषण फैलता है परंतु कहीं बड़ी फैक्ट्री के धुवा से प्रदूषण फैलता है उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई सरकार द्वारा नहीं की जाती है क्योंकि उनके मालिको से भाजपा को बड़ी राशि में चंदा मिलता है भारतीय जनता पार्टी की राज में किसानों का कभी भला नहीं हुआ है सोयाबीन के भाव आज तक नही बाढ़ हैं और सोयाबीन के तेल के भाव दोगुनी हुए लगभग 8 महीने से अधिक हो चुके हैं परंतु किसान की सोयाबीन की भाव एक रुपया भी नहीं बढ़ा है भाजपा किसानो के शोषण को ही किसानो के अच्छे दिन समझती है भारतीय जनता पार्टी किसोना की सरकार नहीं है भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है और अडानी अंबानी की सरकार है एडवोकेट रमेश राजोरा ने कहां की किसानों के खिलाफ भाजपा की सरकार के द्वारा मुकदमे बनाए गए तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।