नीमच। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना हमले की समूचे भारत में निंदा हो रही है। नीमच में भी कांग्रेस ने कैंडल मार्च जलाकर आतंकवादी हमले में मृत 28 लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर के भारत माता चौराहा पर दो मिनिट का मौन रख भगवान से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार से आतंकवादियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।