मंदसौर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज 20 मई मंगलवार को मंदसौर आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष पहले ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड़ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। यहां से वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद कार द्वारा रावटी के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां पीसीसी चीफ पटवारी सीतामउ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पाटीदार से मुलाकात करेंगे। यहां से वे कार द्वारा इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।