नीमच। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जिला नीमच द्वारा आज ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श जांच भर्ती एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर व्यास बाल मंदिर बघाना में आयोजित किया गया।
अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में ऑपरेशन, दवाई वितरण उन पेशाब और अन्य जांच परामर्श आदि सुविधा पूरी तरह निशुल्क प्रदान की जाएगी। इस स्वास्थ्य शिविर में हृदय, मस्तिष्क, हड्डी, मूत्र, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, प्रस्तुति व स्त्री, दमा और सांस के रोगियों की जांच की जा रही है। बड़ी संख्या में मरीज़ अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराने के लिए शिविर में पहुंच रहे हैं। ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में सेवाएं दी जा रही है। शिविर का उद्घाटन वीणा बृजेश सक्सेना द्वारा फीता काटकर किया गया। शुभारंभ अवसर पर अनिल चौरसिया ने महात्मा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।