नीमच। अरावली पर्वतमाला में स्थित प्राचीन सुखानंद महादेव मंदिर में रविवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सावन माह के पूर्व रविवार को श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे। मंदिर परिसर में स्थित 71 फीट ऊंचा प्राकृतिक झरना श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
श्रद्धालुओं ने जहां शिवलिंग का जलाभिषेक कर आस्था प्रकट की, वहीं पर्यटकों ने झरने में स्नान कर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। इस दौरान लोगों ने मंदिर परिसर और झरने के आसपास की मनमोहक दृश्यों की तस्वीरें भी खींचीं।
स्थानीय नागरिकों ने सावन और बावन मास के आयोजनों से पहले मंदिर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि सुखानंद महादेव मंदिर में विकास कार्य लगातार जारी हैं और निकट भविष्य में इसे और अधिक भव्य रूप प्रदान किया जाएगा।