मनासा। नगर में जगह-जगह आवारा मवेशियों का जमावड़ा वाहन चालकों और राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद मंगलवार से मवेशियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू करेगी।
नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी ने प्रभारी सीएमओ रवीश कादरी को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत स्वच्छता निरीक्षक का प्रभार नगर परिषद के कर्मठ कर्मचारी लोकेन्द्र साधु को सौंपा गया है। अभियान की शुरुआत मंगलवार सुबह से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी।
प्रभारी सीएमओ कादरी ने बताया कि नगर में आवारा सांडों की समस्या से स्थायी राहत दिलाने के लिए नंदी शाला का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। नंदी शाला पूर्ण होने के बाद सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांडों से लोगों को स्थायी राहत मिलेगी।