नीमच। रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आईं है। नीमच के गिरदौड़ा गांव में एक बेटे पर अपने पिता की ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। बेबस पिता, किशन सिंह, आज अपनी आपबीती लेकर नीमच कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान पहुंचे।
किशन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने सभी बेटों की शादी कर दी है और अपनी ज़मीन का बंटवारा भी कर चुके हैं। इसके बावजूद, उनका बेटा कमल सिंह उन्हें खेत पर जाने से रोक रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं, पिता किशन सिंह को बेटे कमल सिंह की पत्नी द्वारा भी झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। किशन सिंह ने कलेक्टर से इस गंभीर मामले में तत्काल और उचित कार्रवाई की मांग की है।