नीमच। जिले के जावद तहसील के मड़ावड़ा गांव में सत्ता के नशे में चूर एक सरपंच ने सारी हदें पार कर दी हैं। सरपंच लालाराम रावत पर एक बेबस, विधवा महिला नई पति प्रकाश सालवी का आरोप है कि सरपंच उसकी ज़मीन पर जबरन सरकारी डोम बनवा रहा है। उस विधवा महिला ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन सत्ता के गलियारों में उसकी आवाज़ अनसुनी कर दी गई। थक-हारकर, न्याय की अंतिम किरण की आस में, उस महिला ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय तक का सफर ज़मीन पर लोटते हुए तय किया। कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट से परिसर में दाखिल होते ही, वहाँ मौजूद तहसीलदार ने उसे रोका और एडीएम लक्ष्मी गामड़ के पास ले गए। अब देखना यह है कि प्रशासन की नींद कब टूटती है और क्या इस महिला को न्याय मिल पाता है। कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती। मड़ावड़ा गांव के निवासी राहुल ने तो सरपंच लालाराम रावत पर सरकारी ज़मीनों को भी हड़पने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। राहुल के मुताबिक, सरपंच ने सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से मकान बना लिया है, और तो और, 414/4 नंबर की चरनोई भूमि पर भी खुद व अपने परिवार के साथ कब्ज़ा कर खेती शुरू कर दी है।
राहुल ने दावा किया है कि सरपंच और पटवारी की मिलीभगत से पूरे गांव की सरकारी ज़मीनें हड़पी जा रही हैं। इतना ही नहीं, सरपंच ने सरकारी ज़मीन पर कुआं तक खुदवा लिया है। राहुल ने बताया कि उसने पहले भी शिकायतें की हैं, सीएम हेल्पलाइन पर भी गुहार लगाई, लेकिन हर बार उसकी आवाज़ को दबा दिया गया। देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में प्रशासन की ओर से क्या कोई कार्रवाई होगी?