नीमच। भारत विकास परिषद सुभाष शाखा द्वारा एलआईसी रोड स्थित परशुराम मंदिर में डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत डॉ. मिथिलेश नागर, सीएमएचओ डॉ. आर.के. खाड्योत, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुजाता गुप्ता, संस्था अध्यक्ष ललित राठी व वक्ता मनीषा चमड़िया उपस्थित रहे। इस अवसर पर नीमच जिले के 41 डॉक्टरों और 10 सीए को उनके समाजसेवी योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने चिकित्सा और वित्तीय क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की भूमिका और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। संस्था ने इस आयोजन के माध्यम से सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले प्रोफेशनल्स के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्त की।