नीमच। रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के नवीन सत्र का 01 जुलाई मंगलवार से आगाज हो गया।नवीन पदाधिकारियों ने रक्तदान शिविर आयोजित कर अपने पदों को ग्रहण किया,तथा पीड़ित मानवता के सेवा का संकल्प लिया। आपको बता दें कि रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के नवीन अध्यक्ष सौरभ शर्मा बने हैं,वही सचिव आशीष सैनी और कोषाध्यक्ष भुवनेश शर्मा को बनाया गया है।
मंगलवार सुबह रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के सदस्य जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक पर पहुंचे। जहां प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें रोटरी क्लब के सदस्यों ने 27 यूनिट रक्तदान किया। वही रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड ने रक्तदान शिविर के बाद डॉक्टर्स दे भी मनाया। तथा 10 चिकित्सकों का मोतियों की माला पहना कर तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हेमंत भंडारी,कमल मंगल,दीपक मूंदड़ा,आशीष गर्ग,कमल आंजना,हर्ष शर्मा, कृष्णा शर्मा,सुदीप भामावत, करणवीर सिंह,गोपाल शर्मा,दिलीप जोशी,अजीत कोठीफोडा,गौरव पाराशर,गौरव पोरवाल, प्रवीण गोदावत,सुमित मित्तल,धीरज गांधी,गुणवान जैन,सुनील सोनी, रुचित तोषनीवाल,संजय सोनी,हिमांशु अहीर,दीपक ऐरन,प्रमोद शर्मा,सौरभ गोयल,राजकुमार सैनी सहित अन्य कई सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।