मनासा। ग्राम खेड़ी में राधे कृष्ण मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा आयोजन का दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया जा रहा है।गुरुवार को कथा आयोजन के छठे दिन कथावाचक पंडित सुरेश जी प्रधान के मुखारविंद से भगवान कृष्ण रुक्मिणी विवाह के साथ कृष्ण लीला से जुड़े प्रसंगों का वर्णन किया गया ,,वही कथा पंडाल में बड़ी भक्तजनों ने नाचते झूमते हुए धूमधाम से कृष्ण रुक्मिणी विवाह उत्संव मनाया गया।नाचते झूमते हुए पूरा कथा पंडाल भक्तिमय माहौल में ढल गया ।नगर सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच इस धार्मिक आयोजन का धर्मलाभ लिया ।नगर के वरिष्ठजन मदनलाल गुर्जर रामसिंग गुर्जर बसंतीलाल गुर्जर बंशीलाल गुर्जर पन्नालाल गुर्जर हरिओम गुर्जर ने आमजन से अपील की है शुक्रवार को सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा आयोजन का विधिवत हवन अभिषेक और महाप्रसादी वितरण के साथ समापन किया जाएगा अधिक से अधिक संख्या में पहुंच इस आयोजन का धर्मलाभ लेवे ।