नीमच। शहर के कुख्यात सटोरिए वीरेंद्र पवार उर्फ पिंकू द्वारा समस्त पत्रकारों के खिलाफ अश्लील गालियां देने और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में नीमच जिले के पत्रकारों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
पत्रकारों ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी पिंकू पवार एक व्यक्ति प्रिंस शर्मा उर्फ जानू से फोन पर बात करते हुए पत्रकारों को मां-बहन की गालियां दे रहा है और धमकी दे रहा है। यह पूरी बातचीत रिकॉर्ड हो गई, जिसका ऑडियो साक्ष्य के रूप में एसपी को सौंपा गया।
पत्रकारों ने ज्ञापन में मांग की कि वीरेंद्र पवार के खिलाफ अश्लीलता, धमकी, आपराधिक अभद्रता जैसी कड़ी धाराओं में केस दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए ताकि पत्रकारों की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
ज्ञापन 5 जुलाई 2025 को समस्त पत्रकारों द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक आंदोलन करने को विवश होंगे।