उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर के गर्भगृह में स्थित चांदी के रूद्रयंत्र और दीवारों की सफाई शनिवार से प्रारंभ हुई है। इस दौरान जलाधारी, देहरी पर लगे चांदी के दरवाजे और नंदी हॉल के दरवाजों की भी सफाई की जाएगी।
श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस पवित्र माह में देशभर से श्रद्धालु और कावड़ यात्री दर्शन के लिए पहुंचेंगे। मंदिर प्रबंध समिति ने दिल्ली के भक्त सुशील शर्मा के माध्यम से कारीगरों को सफाई कार्य सौंपा है। यह कार्य दो से तीन दिन में पूरा होने की संभावना है।
श्रावण मास में भगवान महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को शाम 4 बजे निकलेगी। पूजन के बाद यह सवारी नगर भ्रमण के लिए मंदिर से रवाना होगी।