खरगोन। कसरावद मैं मोहर्रम पर्व को लेकर सभी मोहल्ले से अखाड़े निकले जामा मस्जिद से ताज अखाड़ा, मस्जिद मोहल्ले से नूरानी अखाड़ा, गुलशन मोहल्ले से हुसैनी अखाड़ा, छोटा नाका से मासूमी अखाड़ा, बाबा की पहाड़ी से बिलाल अखाड़ा सभी अखाड़े अपने मोहल्ले से ढोल ताशो के साथ निकलकर या हुसैन, या हुसैन के नारे लगाते हुए जामा मस्जिद होते हुए राम मंदिर चौक सनी चौपाटी स्तंभ चौराहा पर अपने-अपने करतब दिखाये मोहर्रम कमेटी एवं सभी समाजजन मोहर्रम जुलूस के साथ चले वही मोहर्रम कमेटी सदर मुजाहिद खान, नायब सदर फिरोज खान, हनीफ दरबार, शहर सदर रईस कुरैशी, पूर्व पार्षद तस्लीम खान, पूर्व सदर अकील खान, नईम शेख पत्रकार, अबरार पठान पत्रकार,अकील खान पत्रकार, अजीज सूफी पत्रकार, जाहिद अजमेरी पत्रकार,शहिद हेडली, निजाम बाबा एवं सभी समाज के लोग मोहर्रम के जुलूस में शामिल हुए वही वही प्रशासन भी मुस्तैद रहा। एसडीएम सत्येंद्र बेरवा, एसडीओपी मनोहर गवली, थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा मोहर्रम जुलूस शांति एवं सौहार्द के साथ निकाला।