नीमच। जिले के जावर तहसील के एक छोटे से गांव धामनिया के युवा ने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से अपने गांव एवं जिले ही नहीं अभी तो पूरे देश में नीमच जिले को गौरवान्वित किया। धामनिया गांव के युवा सुमित बोडावत पिता दिनेश बोडावत ने लगातार ही 3 वर्ष तक मुंबई में इंटर्नशिप की तथा पुनः अपने गांव में आकर परीक्षा से तीन माह पूर्व दिन-रात कड़ी मेहनत की तथा नीमच सेंटर पर ही अपनी परीक्षा देकर ऑल इंडिया स्तर पर परीक्षा में 50वीं रैंक हासिल की है। सुमित की इस उपलब्धि पर उनके परिवार जनों,ईस्ट मित्रों ग्रामीणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। जैसा की विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं युवतियां लगता री अपनी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर अलग-अलग क्षेत्र में नीमच जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं निश्चित ही या जिले के लिए गौरव का पल है।