नीमच। श्री वैष्णव बैरागी समाज ने आज नीमच के टाउन हॉल में अपने पहले प्रतिभा सम्मान और शपथ ग्रहण समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह आयोजन समाज की युवा प्रतिभाओं को पहचानने और नई कार्यकारिणी को उनके दायित्वों के लिए शपथ दिलाने के उद्देश्य से किया गया था। इस गरिमामय अवसर पर, विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, और नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह में संत श्री लक्षानंद जी वैष्णव अल्हेड़ वाले, भागवताचार्य सुश्री जयमाला जी वैष्णव नीलिया, और राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश वैष्णव की गौरवमयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। समारोह का मुख्य आकर्षण प्रतिभा सम्मान समारोह रहा, जहाँ 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 80 प्रतिभावान बच्चों को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, समाज की नई कार्यकारिणी को उनके दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई।
जिला अध्यक्ष नरेंद्र बैरागी ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज की प्रतिभाएं उभर कर सामने आएं और उनका उज्जवल भविष्य बने, इसी पवित्र उद्देश्य से श्री वैष्णव बैरागी समाज द्वारा पहली बार इस प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि समाज भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेगा। कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में वैष्णव बैरागी समाजजन शामिल हुए।