डूंगला। स्थानीय समाजसेवी व व्यवसायी मांगीलाल जारोली ने सांवलिया सेठ के दरबार में मन्नत पूरी होने पर भव्य आयोजन करते हुए चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप की छवि और छप्पन भोग अर्पित कर अपनी आस्था का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
जारोली ने बताया कि उनके पुत्र कुशल कुमार व सुशील कुमार जारोली द्वारा पेट्रोल पंप स्थापना के लिए आवेदन किया गया था, पर लंबे प्रयासों के बावजूद स्वीकृति नहीं मिल रही थी। ऐसे में उन्होंने सांवलिया सेठ से मन्नत मांगी कि सफलता मिलने पर वे चांदी का पेट्रोल पंप और छप्पन भोग अर्पित करेंगे।
मन्नत के कुछ समय बाद ही ठाकुरजी की कृपा से बड़ीसादड़ी क्षेत्र में सांवरिया फिलिंग स्टेशन प्रारंभ हो गया। इसके उपलक्ष्य में शनिवार को जारोली परिवार ने आवरी माता रोड स्थित होटल से छप्पन भोग और चांदी का पेट्रोल पंप लेकर डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए भव्य नगर भ्रमण कर मंदिर पहुंचकर ठाकुरजी को अर्पित किया। इस आयोजन में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का विशेष समन्वय देखने को मिला, जो श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा बन गया।