नीमच। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पालक महासंघ की नीमच जिला इकाई ने आज गायत्री मंदिर सभागृह में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। पालक संघ और महिला विंग के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 14 प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।इस समारोह में शासकीय और केंद्रीय विद्यालय के उन छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सराहा गया जिन्होंने नियमित अध्ययन कर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए। प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को पुरस्कार स्वरूप एक ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा।सम्मानित होने वाले श्शिक्षा के सितारों के नाम है-कक्षा 10वीं से पायल, रिद्धिमा, उज्जवल, पूर्वाशा, करीना, जितेंद्र, कुमारी रिम्मल और अदिति।कक्षा 12वीं से- छवि, उमा, सुरेंद्र, आरती, नेहा और प्रियांशु।इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, भानु दवे, कैलाश चंद्र अहीर और बालकृष्ण सोलंकी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन मंजुला धीर ने किया।पालक महासंघ के जगदीश शरू और प्रियंका कविश्वर ने कहा कि हमारी संस्था विद्यार्थियों के हितों के लिए लगातार समर्पित भाव से काम कर रहा है। यह सम्मान समारोह उसी प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है।