मनासा। मनासा-नीमच रोड पर सावन और जवासा के बीच रविवार शाम करीब 7.30 बजे एक बस और पिकअप वाहन की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जय श्री ट्रैवल्स की कोटा से प्रतापगढ़ जाने वाली बस और लहसुन से भरी पिकअप में तेज टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और सड़क पर कांच के टुकड़े और लहसुन बिखर गए।
सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस पायलट राहुल कछावा मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को तत्काल मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान उत्तम पिता हरि यादव (47), निवासी बिहार, और अनीश पिता संजय (23) के रूप में हुई है।
उत्तम यादव के सिर में कांच घुसने के कारण स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया, जबकि अनीश का प्राथमिक उपचार मनासा अस्पताल में किया गया। हादसे के बाद मौके पर अन्य एम्बुलेंस भी पहुंच गईं और पुलिस ने यातायात व्यवस्था संभाली।