मनासा। पलोड़ परिवार की प्रतिभाशाली बिटिया यशस्वी पलोड़, पुत्री सीए आलोक पलोड़, ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर शानदार सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि के साथ ही यशस्वी ने न केवल अपने परिवार का गौरव बढ़ाया है, बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। वर्तमान में यशस्वी मुंबई में अध्ययनरत हैं और उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।