सरवानियां महाराज। गांव किसी व्यक्ति को जब कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होती है तो उस उपलब्धि से केवल गांव ही गौरवान्वित महसूस नहीं करता बल्कि उसका परिवार जिला और प्रदेश स्तर तक गौरव की बात होती है। जी हां हम इस समय बात कर रहे हैं उपखंड जावद की ग्राम पंचायत धामनिया के एक किराना व्यापारी दिनेश जैन बोड़ावत के पुत्र की जिसने पूरे भारत वर्ष में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में पचासवीं रेंक हासिल कर अपना और ग्राम धामनिया का नाम रोशन किया।
सुमित जैन बचपन से ही हंसमुख और प्रतिभाशाली स्टुडेंट रहा है। सुमित ने प्रारंभिक शिक्षा ग्राम धामनिया के महावीर स्कूल में प्राप्त कर आगे की शिक्षा समता विद्यालय सरवानियां से प्राप्त कर इससे आगे की शिक्षा के लिए वो बाहर चला गया। सुमित जैन के रिजल्ट का कल जब एनाउंस हुआ तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रतिभाशाली स्टुडेंट सुमित जैन ने माता-पिता एवं गुरुजनों का आभार व्यक्त कर कहा कि यह उनके दिये संस्कारों एवं उनके समर्पण की वजह से संभव हो पाया है। सुमित जैन उन सभी लोगों के लिए मोरल है जो छोटे स्थान पर रहकर मोटी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं। इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों ने बधाई शुभकामनाए दी है।