खरगोन। जिले कसरावद में मोहर्रम की 10 तारीख को अशुरे का दिन मानाया जाता है इसी दिन हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी उनकी याद में मोहर्रम की 10 तारीख को मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजीये बनाए जाते हैं जो कि मोहर्रम की 10 तारीख को कसरावद नगर के पुरानी तहसील के यहां पर रात भर बेठते हैं और हजारों की तादाद में हिंदू मुस्लिम जियारत के लिए आते हैं मान मन्नत भी उतारी जाती है इसी तरह इमाम हुसैन की याद में शरबत भी पिलाया जाता है और बड़ी अकीदत के साथ दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर मोहर्रम का त्यौहार मनाते हैं रात को अखाड़े भी खेले गए हसनैन कमेटी द्वारा चाय के स्टाल भी लगाए गए जो की सभी जाइरीनो फ्री में चाय पिलाई गई इसी तरह पुलिस प्रशासन भी मुस्तेज नजर आया नगर पंचायत द्वारा ताजियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।