चित्तौड़गढ़। अंजुमन मिलते इस्लामिया संस्थान की ओर से ताजियों के जुलूस के दौरान सदर मोहम्मद इकबाल गुलशन की उपस्थिति में जुलूस में पहुंचने वाले सभी समाज जनों को गोल पियाऊ काजी पिया की दरगाह के बाहर शरबत पिलाया गया।
अंजुमन प्रवक्ता अहसान पठान ने बताया कि चित्तौड़ शहर में मुस्लिम समाज द्वारा रविवार को ताजिए निकाले गए जिसमें समाज की ओर से तीन ताजीयों का जुलूस पूरे शहर में लोहार मोहल्ला रोकडीयाजी की हवेली और सिपाही मोहल्ला जूना बाजार मिठाई मार्केट एवं किले से भी ताजिये पहुंचे और करीब 4.30 बजे तीनों तजियो की सलामी गांधी चौक में हुई तीनों ताजिया गोल पियाऊ पहुंचे ,वहां पर मुकाम हुआ फिर वहां पर युवाओं द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया स ताजिया कमेटी द्वारा सदर मोहम्मद इकबाल गुलशन का इस्तबाल किया गया। इस दौरान अंजुमन कमेटी के सभी पदाधिकारी द्वारा जुलूस में पहुंचे सभी मुस्लिम समाज के बच्चों महिला और बुजुर्गों को शरबत पान करवाया सदर व अंजुमन पदाधिकारीयो ने पुलिस व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। देर रात करीब 11.30 बजे कर्बला बेडच नदी पर ताजियो को ठंडा किया गया। ताजियों के जुलूस के साथ में सभी या हुसैन या अली के नारे लगा रहे थे वह देश में सभी अमन चौन से रहे व हमारा देश तरक्की करें जिसकी की दुआ की।
इस दौरान सरक्षक सैयद इरफान अली. रफीक खान. नायब सदर मोहम्मद अली छिपा. रफीक नागोरी. वहीद अशरफी. संयुक्त सचिव सोनू अशरफी. जाकिर कुरैशी. आसीम उस्मान छिपा. अधिवक्ता आरिफ अली. सैयद गुलशेर अली. कार्यालय सचिव फिरोज खान. अजर शेख. अशफाक खान. संगठन मंत्री आजाद खान. सलमान खान. साजिद नागोरी. फिरोज खान ट्रेलर. एहसान अशरफी. गुलाम रसूल खान. सोनू ठेकेदार. शाहनवाज हुसैन. अब्दुल फैयाज खान. शब्बीर अली इमरान नीलगर. फारूक नीलगर. एजाज छिपा. यासीन छिपा. जाकिर हुसैन एवं सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।