नीमच। स्टेट अंडर-19 प्रतियोगिता में नीमच नगर की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस टीम में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की 10 और कॉन्वेंट स्कूल की 2 छात्राएं शामिल थीं।
गौरतलब है कि टीम की अधिकतर खिलाड़ी मात्र 17 वर्ष की उम्र की थीं, फिर भी उन्होंने 19 वर्ष आयु वर्ग की प्रतिस्पर्धियों के साथ साहस और कौशल के साथ मुकाबला करते हुए शानदार जीत दर्ज की। उनके इस प्रदर्शन ने नीमच नगर का गौरव बढ़ाया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और खेलप्रेमियों ने हर्ष जताते हुए टीम को बधाई दी है।