पिपलियामंडी। विराट कॉलोनी निवासी शशिका डीरा ने पुलिस चौकी पिपलियामंडी में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूटी की सभी किश्तें समय पर जमा करने के बावजूद उन्हें एनओसी (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) नहीं दी जा रही है। साथ ही, शोरूम संचालक और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लगातार टालमटोल और धमकी दी जा रही है।
शिकायती पत्र में शशिका ने बताया कि उन्होंने टीवीएस शोरूम, पिपलियामंडी से टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटी फाइनेंस पर खरीदी थी। शोरूम संचालक वैभव गुप्ता ने हिंदुजा फाइनेंस कंपनी के माध्यम से फाइनेंस कराया था। प्रति माह ₹3800 की दर से लगभग 36 किस्तें नियमित रूप से जमा की गईं। किस्त पूरी होने के बाद जब उन्होंने एनओसी के लिए संपर्क किया, तो उन्हें सिर्फ एक एक्स्ट्रा चाबी देकर टाल दिया गया।
महिला ने बताया कि वे पिछले 9 माह से लगातार एनओसी के लिए शोरूम व फाइनेंस कंपनी के चक्कर काट रही हैं, लेकिन ना तो एनओसी दी जा रही है और ना ही कोई स्पष्ट जवाब। फोन करने पर फाइनेंस कर्मचारी कॉल रिसीव नहीं करते, और अब शोरूम संचालक द्वारा धमकी दी जा रही है कि "तुझे जो करना है कर ले, एनओसी नहीं मिलेगी।"
प्रार्थिया ने चौकी प्रभारी से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर शोरूम संचालक व फाइनेंस कंपनी के जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। शिकायत में शोरूम संचालक और फाइनेंस कर्मचारियों के मोबाइल नंबर भी प्रस्तुत किए गए हैं, साथ ही किस्त जमा करने की रसीदों की प्रतियां भी संलग्न की गई हैं।