नीमच। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर एवं प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में समस्त जिला मुख्यालयों पर महीने के प्रथम रविवार को आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसके अंतर्गत नीमच में भी महू रोड स्थित आप जिला कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें आप के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने उपस्थित पदाधिकारियों के साथ वन तो वन चर्चा कर नीमच जिले के लिए पार्टी द्वारा अग्रिम कार्ययोजना बनाई गई। जिसमें प्रमुखता से कर्मचारियों/पेंशनरों के लिए बालचंद वर्मा ने कई बिंदुओं पर अपनी बात रखी।
व्यापारी प्रकोष्ठ के कैलाश चंद्र गोयल ने टैक्स के बदले व्यापारियों को पेंशन देने सम्बन्धी बिंदु पर विस्तृत कार्ययोजना पर अपनी राय रखकर अग्रिम आंदोलन के लिए कार्य योजना प्रस्तुतकी। अनुसूचित जाती जनजाति के जिला अध्यक्ष एवं उपसरपंच उदयलाल मोंगिया ने मोंगिया जाति के जाति प्रमाण पत्र में आ रही परेशानी के सम्बन्ध में चर्चा की। तत्पश्यात जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पंवार एवं जिला सचिव चंद्रेश सेन ने ग्राम ग्राम जाकर भाजपा की कथनी और करनी को उजागर करने के लिए साथियो को मार्गदर्शन प्रदान कर ग्रामीण क्षेत्र में दौरे करने के लिए कार्य योजना बनाई।
आज की जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पंवार, जिला सचिव चंद्रेश सेन, पेंशनर प्रकोष्ठ के बालचंद वर्मा, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र गोयल, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उदयलाल मोंगिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य उदयलाल अग्रवाल, नरेंद्र पाटीदार, डॉ राजू पल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में आभार उदयलाल अग्रवाल ने व्यक्त किया।