खरगोन। कसरावद में सांई मंदिर के 22 स्थापना दिवस के समापन पर सांई सेवा समिति भक्त मंडल ,एवं जन सहयोग की और से भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे का शुभारंभ दोपहर लगभग 12ः00 बजे महाआरती के साथ हुआ। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। भोजन प्रसादी के लिए क्विंटलो की मात्रा में पूड़ी, सब्जी, नुक्ती बनाई गई। समापन अवसर पर मंदिर परिसर एवं मंदिर में विराजित सांई बाबा का गुलाब की पंखुड़ियो से विशेष श्रंगार किया गया। इसकी छटा देखते ही बन रही थी। साईं सेवा समिति की ओर से बाबा को पुष्पों की माला पहनाई गई। तथा मंदिर परिसर में भी फूलों की लड़ियाँ लगाई। साज, सज्जा में क्विंटलो की मात्रा में गुलाब के फूलों का उपयोग होने की वजह से पूरा मंदिर परिसर गुलाब की खुशबू से महक रहा था। मंदिर परिसर में आकर्षक बिजली सज्जा भी की गई। मंदिर समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि तीन दिनों से सांई बाबा का महोत्सव मनाया जा रहा है ।आज समापन के दिन सुबह महाअभिषेक किया गया। एवं बाद में महा आरती की गई। इसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। आरती समापन के बाद विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया भंडारे का प्रारंभ होते ही प्रसादी ग्रहण करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। दस हजार से अधिक भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।