खरगोन। जिले के कसरावद में सोमवार को सभी ताजिए जामा मस्जिद चौक में अलाव घूमने के लिए पहुंचे इसमें जामा मस्जिद मोहल्ले के ताजिए, सूफी मस्जिद मोहल्ले के ताजिए, गुलशन मोहल्ले के ताजिए, बाबा की पहाड़ी के ताजिए, नया नगर के ताजिए छोटे नाके के ताजिए एवं मंडी रोड के ताजिए सभी जमा मस्जिद पहुंचे वही हिंदू मुस्लिम सभी समाज के लोग जियारत के लिए पहुंचे मोहर्रम पर्व पर ताजिए पर बड़ी हकीकत से लोबान चढ़ाते हैं और अपनी अपनी मन्नत मांगते हैं मोहर्रम इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है इमाम हुसैन मोहम्मद साहब के नवासे थे यह ऐसा पर्व है जो नेक रास्ते पर चलना और हक बात बोलने की सीख देता है इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह यादव ने अपनी परिषद के साथ सभी अखाड़ों को शील्ड से सम्मानित किया गया। उर्स कमेटी सदर मुजाहिद खान से मीडिया ने चर्चा की तो उनके द्वारा बताया गया अलाव घूमने के बाद ताजिए कर्बला के लिए पहुंचेंगे इस दौरान एसडीएम सत्येंद्र बेरवा, एसडीओपी मनोहर गवली, थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन पुलिस प्रशासन अपनी जोबदारी से पूरे समय मौजूद रहा एवं व्यवस्थाएं संभाल रखी।