चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान में सहभागिता निभाते हुए सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली चित्तौड़गढ़ की चिकित्सा सेवा समिति ने टीबी रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य का लाभ देने के उद्देश्य से पोषण सामग्री का वितरण किया। चिकित्सा सेवा समिति विगत दो वर्षों से प्रतिमाह 10 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवा रही है। साथ ही समिति कई वर्षों से सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को निशुल्क भोजन एवं निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराने का काम कर रही है।
जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ राकेश कुमार भटनागर ने बताया कि चिकित्सा सेवा समिति ने टीबी रोगियों की सहायता कर एक प्रशंसनीय कार्य कर रही है, जो अन्य संगठनों एवं भामाशाहों के लिए एक उदाहरण है। डॉ. भटनागर के अनुसार जिले का कोई भी निवासी चाहे कोई राजकीय अधिकारी, कर्मचारी कॉर्पाेरेट, उद्योगपति या आम नागरिक भी निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को पोषण सहायता उपलब्ध करवा सकता है। निक्षय मित्र बनने के लिए जिला क्षय निवारण केंद्र, श्री सांवलिया जी जिला चिकित्सालय पर या 9414488644 नंबर से संपर्क कर सकते है।