नीमच। कैंट थाना क्षेत्र के गांव भरभड़िया में सर्पदंश की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव निवासी 9 वर्षीय मासूम बालक भावेश बागरी (पुत्र कमलेश बागरी) की सांप के काटने से असामयिक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जुलाई की रात भावेश अपने घर में सो रहा था, तभी उसे सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां वह अचेत अवस्था में भर्ती रहा। दुर्भाग्यवश उपचार के दौरान बीती रात करीब 1.15 बजे भावेश ने दम तोड़ दिया।
शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इस घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।