जावद। आम आदमी पार्टी के जावद विधानसभा के संगठन सचिव डॉ राजू पाल एवं जावद के मीडिया प्रभारी अमरचंद बंघ ने बताया कि दिनांक 6 जनवरी 2023 को सुबह 9 से 12 बजे तक जावद में आम आदमी पार्टी का सघन सदस्यता अभियान प्रदेश प्रवक्ता नवीन अग्रवाल, जिला आम आदमी शाखा प्रमुख बालचंद वर्मा, जिला विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख सत्यनारायण प्रहलाद, जिला उपाध्यक्ष उदय राम, जावद विधानसभा उपाध्यक्ष जाकिर मंसूरी, करणसिंह राजपूत, पूरन चोहरा, प्रहलाद रेगर, लोकेश पाल, जावद विधानसभा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के इब्राहिम भाई, आम आदमी पार्टी अठाना के पार्षद भैरू भील, नितिन भाई, विधानसभा जावद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अक्षय धनगर, नयागांव नगर अध्यक्ष बबलू माली, विजय साहू, बराड़ा से मुकेश सुथार, अमरीभाट पंचायत से भंवरलाल, भरत पाटीदार, माधवलाल मालवीय, अनिल पाटीदार, बसेड़ी भाटी पंचायत से देवीलाल पवार, ग्राम मोड़ी से मधुसूदन मेघवाल, ग्राम पंचायत जाट से अंकित जैन आदि के नेतृत्व में सघन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
आप के संगठन सचिव और मीडिया प्रभारी ने जावद विधानसभा क्षेत्र की जागरूक, शिक्षित, राष्ट्रभक्त जनता से निवेदन किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ कर देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में अपना सहयोग प्रदान करें।