शाजापुर। पुलिस अधीक्षक शाजापुर जगदीश डावर द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रिय अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये जा रहे थे। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल एसडीओपी शुजालपुर दयाराम माले के निर्देशन में थाना क्षेत्र में बढ़ते हुए अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु एवं कार्यवाई हेतु कालापीपल थाना प्रभारी रवि भण्डारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थाना कालापीपल पुलिस को दिनांक 11 फरवरी 23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की रियासत पिता वहीद खां निवासी गालवी ने अपने काकड़ वाले खेत पर अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे लगा रखे है।
सूचना पर त्वरित कार्यवाई कर कालापीपल पुलिस द्वारा रियासत खां के काकड़ वाले खेत पर पहुंच कर देखा। एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर हड़बड़ाकर भागने लगा। जिसे फोर्स व लोगों की मदद से पकड़ा। जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम रियासत खां पिता वहीद खां जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी गालवी का होना बताया। जिससे प्राप्त मुखबिर सूचना के संबंध मे पुछताछ की गयी व आधिपत्य वाले खेत की तलाशी ली गयी जिसमे लहसून के पौधे के बीच अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे दो फीट से लेकर 4-5 फीट के पौधे पाये गये। उक्त पौधों को उखड़वाकर गिनती करायी गयी जो 3564 पौधे अफीम के मिले जिनका वजन करते 225 किलोग्राम निकला जो किमती करीबन 30,00,000 लाख रूपये के जप्त किये गये।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना कालापीपल रवि भण्डारी, उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे, प्रआर राहुल सिंह, प्रआ विक्रम धनवाल, प्रआर शिवराज पटेल, आर विवेक गोस्वामी, आर वेदप्रकाश परमार, आर नयन यादव, आर राकेश मीणा, आर करण वर्मा, आर विनोद पटेल, आर प्रंशात भदौरिया, आर गंगासिंह कटारे, आर संजय जावरिया, आर सुमित पटेल, आर ओमप्रकाश परमार की मुख्य भूमिका रही।