BREAKING NEWS
BIG UPDATE: सांसद सुधीर गुप्ता की नामांकन रैली में.. <<     KHABAR : रामनवमी पर निकलेगी प्रभु श्रीराम की.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप इंदौर पायोनियर.. <<     BIG NEWS : श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में अप्रैल माह.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी और मां भादवा.. <<     BIG NEWS : रतलाम में आज आएंगे डिप्टी सीएम जगदीश.. <<     BIG UPDATE: जावरा विधानसभा क्षेत्र पिपलोदा में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : अमित शाह आज छिंदवाड़ा में करेंगे रोड शो,.. <<     KHABAR : लोहे की रॉड का टुकड़ा और थिरकते बनवारी के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     GOOD NEWS : नीदरलैंड की बीएफडी संस्था करेगी.. <<     KHABAR : संसदीय क्षेत्र मंदसौर-नीमच-जावरा के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : लोकसभा चुनाव से पहले नीमच में इण्डिया.. <<     KHABAR : चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी आज, मां भादवा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम में 10 हजार दीपों से एक साथ होगी.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 12, 2023, 4:35 pm
BIG NEWS : जिले का गांव गालवी और रियासत खां, जैसे ही बजी थाने के फोन की घंटी तो एक्शन में आए अधिकारी, फिर जब पुलिस की टीम पहुंची किसान के खेत पर तो माजरा देख रह गए सब दंग, जानिए लहसुन की फसल के बीच ऐसा क्या था, पढ़े दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर

Share On:-

शाजापुर। पुलिस अधीक्षक शाजापुर जगदीश डावर द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रिय अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये जा रहे थे। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल एसडीओपी शुजालपुर दयाराम माले के निर्देशन में थाना क्षेत्र में बढ़ते हुए अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु एवं कार्यवाई हेतु कालापीपल थाना प्रभारी रवि भण्डारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थाना कालापीपल पुलिस को दिनांक 11 फरवरी 23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की रियासत पिता वहीद खां निवासी गालवी ने अपने काकड़ वाले खेत पर अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे लगा रखे है। 

सूचना पर त्वरित कार्यवाई कर कालापीपल पुलिस द्वारा रियासत खां के काकड़ वाले खेत पर पहुंच कर देखा। एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर हड़बड़ाकर भागने लगा। जिसे फोर्स व लोगों की मदद से पकड़ा। जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम रियासत खां पिता वहीद खां जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी गालवी का होना बताया। जिससे प्राप्त मुखबिर सूचना के संबंध मे पुछताछ की गयी व आधिपत्य वाले खेत की तलाशी ली गयी जिसमे लहसून के पौधे के बीच अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे दो फीट से लेकर 4-5 फीट के पौधे पाये गये। उक्त पौधों को उखड़वाकर गिनती करायी गयी जो 3564 पौधे अफीम के मिले जिनका वजन करते 225 किलोग्राम निकला जो किमती करीबन 30,00,000 लाख रूपये के जप्त किये गये। 

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना कालापीपल रवि भण्डारी, उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे, प्रआर राहुल सिंह, प्रआ विक्रम धनवाल, प्रआर शिवराज पटेल, आर विवेक गोस्वामी, आर वेदप्रकाश परमार, आर नयन यादव, आर राकेश मीणा, आर करण वर्मा, आर विनोद पटेल, आर प्रंशात भदौरिया, आर गंगासिंह कटारे, आर संजय जावरिया, आर सुमित पटेल, आर ओमप्रकाश परमार की मुख्य भूमिका रही।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE