मंदसौर। विगत 2 दिनों से प्रकृति के विकराल रूप के चलते मंदसौर जिले में बेमौसम बारिश होने के कारण किसानों के खेतों में खड़ी फसलें तबाह और चौपट हो चुकी है। किसान हताश और परेशान हो चुका है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार से किसानों को बीमा और मुआवजा अविलंब दिलाने की मांग को लेकर जिला किसान कांग्रेस के बैनर तले 9 मार्च 2023 को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रातः 11 से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरने में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को जगाने के लिए मजीरे बजाकर और भजन कीर्तन करके शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके पश्चात दोपहर 3 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला कलेक्टर मंदसौर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़ ने बताया कि जिला किसान कांग्रेस के द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरने में मंदसौर जिला कांग्रेस और किसान कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्ष गण, जिला किसान कांग्रेस के पदाधिकारीगण, जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारीगण, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण और कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित मंदसौर जिले के सभी किसान बंधु धरने में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं। उक्त जानकारी मंदसौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष महामंत्री रंगलाल धनगर जोगीखेड़ा ने दी।