मंदसौर। शहर के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू हुए।
दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कुछ विधानसभाओं की जिम्मेदारी मुझे और निखरा को सौंपी है, इस संबंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा करने पहुंचे हैं। दिग्विजय सिंह ने समलैंगिक पर बयान दिया कि हर व्यक्ति को जीवन में जिसको जैसा सुख मिले वह करने का उसका अधिकार है। अगर दो समलैंगिक व्यक्ति साथ में रहना चाहते हैं तो इसमें किसी की आपत्ति नहीं होनी चाहिए। खड़गे के बयान पर अमित शाह का ऑडियो सुनाया। शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं भाजपा के लिए कोरोना वायरस हूं प्रदेश के लिए नही।