मनासा। कल दिनाक 2 जून 2023 को मनासा के वार्ड क्रमांक 2 रामपुरा नाका क्षेत्र में कांग्रेस की महती योजना नारी सम्मान योजना के फार्म घर घर जाकर भरेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव मंगेश संघई, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता इन्दरमल पामेचा, चन्द्रशेखर पालीवाल, दीपक गेहलोद, कैलाश राठौर, ओमजी गुजराती प्रमोद सोनी, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोना शर्मा एवं उषा सचदेवा मंडलम अध्यक्ष रविन्द्र दामू विजयवर्गीय, सेक्टर अध्यक्ष राजेंद्र कच्छावा, बाबूलाल कच्छावा, पार्षद वार्ड 04 सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि कल शाम 5 बजे रामपुरा नाके पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम में भागीदारी कर सहयोग प्रदान करें। पार्षद अनूसिया दिनेश राठौड़ द्वारा फार्म भरे जाएंगे।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।