BREAKING NEWS
BIG NEWS: नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     KHABAR : नीमच जिले के सिंगोली में भादवि बीज पर.. <<     SHOK SAMACHAR : नहीं रही सुशीला देवी गोयल, परिवार में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : कृषि उपज मंडी समिति मनासा में सोमवार को.. <<     REPORT : सलसलाई थाने में पत्रकार से बदसलूकी का.. <<     BIG NEWS : नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     NEWS : तेजा दशमी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : आदिवासी भील सेवा संगठन के चुनाव में.. <<     KHABAR : भादवा बीज को इस बार 73 वां मेला रहा ऐतिहासिक.. <<     NEWS : हर्षाेल्लास से निकाली बाबा रामदेव की.. <<     BIG NEWS : हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिला कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग विभाग के.. <<     NEWS : हाईवे पर डकैती का वांछित आरोपी गिरफ्तार,.. <<     KHABAR : पिला मोजेक वायरस से खराब होती फसलों से.. <<     BIG NEWS : चितौडगढ थाना पुजिस और रवि बाछडा की गैंग,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 29, 2024, 10:21 am
BIG NEWS : रघुवंशी समाज के होली मिलन समारोह में शामिल हुए सिंधिया, बोले- भगवान राम के वंशजों को नमन, रघुवंशी समाज के साथ सिंधिया परिवार का पीढ़ियों के संबंध, पढे़ खबर 

Share On:-

गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना के एक निजी स्कूल में आयोजित रघुवंशी समाज के सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम में उन्होंने समाज के लोगों के साथ फूलों की होली खेली। साथ ही उन्हें संबोधित करते हुए सिंधिया परिवार और रघुवंशी समाज के रिश्ते पर प्रकाश डाला।


बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज सुबह अपने शिवपुरी आवास बॉम्बे कोठी में जनसंपर्क करने के बाद पडोरा में रावत समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। इसके बाद अशोकनगर जिले के ईसागढ़ में यादव समाज के सम्मेलन में वह शामिल हुए। इस कार्यक्रम में ब्ड मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। वहां से वह गुना पहुंचे और रघुवंशी समाज के सम्मेलन में उन्होंने भाग लिया।


सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि ष्आपका हमारा सम्बंध पीढ़ियों का है। जब 2002 में दुःख का पहाड़ सिंधिया परिवार गिरा था, तो रघुवंशी समाज मेरे साथ चट्टान के साथ खड़ा था। केंद्रीय मंत्री ने अपने पुराने दिनों को याद कर के कहा की रघुवंशी समाज के नेतादेवेंद्र सिंह के साथ मिलकर मसाला पार्क की स्थापना की, जो आज 50 करोड़ की कमाई भारत सरकार को देती है। समाज से जुड़ाव पर प्रकाश कहते हुए उन्होंने कहा की एक वाक़या है शिवपुरी में हरिसिंह रघुवंशी हों या गुना में शत्रुघन सिंह, दशरथ सिंह मेरे गाड़ी के सामने लेट गए, फ़ीडर की माँग के लिएमआप सभी मेरे दिल के भाग हैं,तो मैंने फ़ीडर दी, रेलवे स्टेशन दिया।


सिंधिया ने कहा कि मैं चुनाव के समय दौरा कर रहा था, तो आपके समाज के लोगों ने कहाकि समाज को प्रतिनिधित्व दो। मैंने जगन्नाथ सिंह रघुवंशज को चन्देरी का विधायक बनाया और रघुवंशी समाज के नवरत्न को प्रतिनिधित्व दिया। आज मैं आह्वान करने आया हूँ, क्योंकि प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है की भारत को विश्व पटल में उजागर करेंगे, उसे हमें मिलकर पूरा करना है। पाँच सौ वर्ष पहले मुग़लों ने प्रभु श्री राम के महल को तोड़ा। लेकिन आज रामलला को वापस उसी मंदिर में बैठाने का सपन पूरा हुआ।


उन्होंने कहा कि गुना के विकास के लिए मैंने कोई कमी नहीं रखी है। गुना को तात्या टोपे विश्वविद्यालय मिला है कृषि विद्यालय मिला है। अब गुना में 45 करोड़ से हेलिपैड का उन्नयन हो रहा है। ग्वालियर को मध्यप्रदेश को सबसे बड़ा एयरपोर्ट मिला है। 16 महीने में ढाई लाख वर्ग फीट का महल बना कर एक रिकार्ड बना है। आगामी 7 मई को एक संग्राम है जिसमें सभी रघुवंशी समाज को अपना एक एक वोट गुना - शिवपुरी - अशोकनगर में कमल के निशान पर दिलाना है , माननीय प्रधानमंत्री के हाथों को और मज़बूत करना है। वही रघुवंशी समाज के प्रतिनिधियों ने यह कहा कि रघुवंशी समाज आपका था, आपका है और आपका रहेगा। हर बूथ अपनी ताक़त हम दिखाएँगे और कमल के निशान को भारी मतों से विजय दिलाएँगे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE