चित्तौड़गढ़। जिला पावरलिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम वेस्ट इण्डिया नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप को लेकर आयोजकगण तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
सचिव रवि बैरागी ने बताया कि राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की सहभागिता के साथ पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता को भव्य रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर जिले चित्तौड़गढ़ के शारीरिक शिक्षकों, जिला खेल संघ के पदाधिकारियों, व्यायामशाला के संचालक, संयोजक पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित जिले के खेल एवं इससे संबंधित सरकारी विभागों के अधिकारियों सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों और आमजन को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, गुजरात, गोआ, मध्यप्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि 7 स्टेट के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे जिनमें लगभग 650 से ऊपर खिलाड़ियों का पंजीयन हो चुका है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन सभी खिलाड़ी टीमें स्टेटवाईज अपने फ्लेग लेकर एंट्री करेंगी।
प्रतियोगिता हेतु ओपनिंग सेरेमनी, मंच पर लोडर, मशीन सेटअप, लाईट, टेंट, साउंड, राशन सामग्री, पोस्टर प्रचार, आवास, जल, शुभारम्भ सहित भोजन व्यवस्था के लिए रवि विराणी, प्रदीप लड्ढा, योगेश धोबी, खुशपाल सिंह नरधारी, पवन मेनारिया, लोकेश गुर्जर, लोकेश वैष्णव, वीरेन्द्र गवारिया, राहुल सेन, अरूण सिंह, रवि शर्मा, रंजीत रॉय, हर्षित चौधरी, अनिकेत बेनीवाल, उत्साह सरकार, ललित कुमार तेली, दीपक बैरवा, दक्षराज, ईशान अली, शुभम राठौड़, सौरभ सिंधी, आशीष बूरठ, पूरणसिंह, माया कंवर, कुंदन गारू, हिमांशु पालीवाल, संदीप पंवार, सुरभि वैष्णव, दिलीप कुमार टेलर, अजयराज जयसवाल, काशीनाथ जोशी आदि को व्यवस्थावार जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।