नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान, नीमच पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के प्रथम दिवस उद्घाटन मैच बारिश की रिमझिम फुआरों के बीच सिटी स्पोर्ट्स व जैसिंगपुरा फुटबाल क्लब के बीच खेला गया, जो काफी संघर्ष पूर्ण रहा। पहले हॉफ में सिटी स्पोर्ट्स क्लब ने 2-0 से बढ़त बना ली थी, किन्तु दूसरे हॉफ में जैसिंगपुरा ने 2 गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया। अंत में मैच का निर्णय ट्रायबेकर से हुआ, जिसमें सिटी स्पोर्ट्स ने विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैंच में अतिथि के रूप में नगरपालिक पार्षद रामचन्द्र धनगर ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के निर्णायक के रूप में मोहम्मद नासीर, मोहम्मद इकबाल, राजेश निर्वाण व तौसिफ ने अपनी सेवाएं प्रदान की। मैच के दौरान बारिश में भी अनेक वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ियों व खेल प्रेमी दर्शकों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहर्वधन किया।