रतलाम। जिले के जावरा तहसील के गांव सरसी में महावीर कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के बारे में प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सिखाया जा रहा है वही अब इस स्कूल से होनहार छात्र अपनी प्रतिभा जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपना दम जिसमें छात्र प्रतिज्ञा सोलंकी प्राची पांचाल नमन पांचाल स्पोर्ट्स कोच काजल रावल के मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीत हासिल करके अब जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हुए शामिल वही इस प्रतियोगिता में बेटियों ने मारी बाजी वही प्रतिज्ञा ने जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भी जीत हासिल की और संभाग के लिए अब उसे नया स्थान मिला सभी विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के डायरेक्टर मनीष चत्तर तथा विपिन चत्तर एवं संकुल प्राचार्य सौम्या भावसार ने सभी विद्यार्थियो का पुष्प माला से स्वागत कर छात्र-छात्राओं को अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणा स्वरूप आशीर्वाद प्रदान किया।
गुमनाम खेलों को पहचान दिलाने की कोशिश-
संकुल प्राचार्य सौम्या भावसार ने बताया कि इसमें शामिल किए गए अन्य खेलों में वे खेल भी शामिल हैं, जो वर्तामान में ग्रामीण अंचलों तक सिमट कर रह गए हैं या फिर पूरी तरह से लुप्त होने के कगार पर हैं. ऐसे में हम अपने पारंपरिक खेलों को फिर से स्कूली खेल प्रतियोगिता से जोड़ उन्हें बड़े स्तर पर पहचान दिलाने की कोशिश में जुटे हैं.दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाली छात्राएं अब तक मूलभूत सुविधाओं के अभाव में खेलों के प्रति आकर्षित नहीं हो रही थी, लेकिन अब शिक्षा विभाग की इस पहल से शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की बच्चियां भी इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन को प्रतिस्पर्धा में शामिल होगी. वही संकुल प्राचार्य भावसार द्वारा बताया गया कि महावीर कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों के बारे में भी हमारे संपूर्ण स्कूल स्टाफ द्वारा अच्छे से समझाया जाता है जिससे इन छात्र-छात्राओं के दिमाग में स्कूल के प्रति ललक और परिवार के प्रति अच्छी परिपूर्ण भावनाएं समाहित हो सके।