नीमच। शहर के दशहरा मैदान में स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन हो रहा हैं नगर पालिका के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिदिन टीमों के बीच रोचक मुकाबले हो रहे हैं। आज दोपहर में एनएफए व मंडी की टीम के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। इस मैच के दौरान मंडी सचिव उमेश बसेड़िया अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मंडी की टीम का फुटबॉल के खेल में अच्छा प्रदर्शन देखते हुए मंडी सचिव ने टीम के लिए 11 हजार रूपये ईनाम की घोषणा भी की। साथ ही आगे भी टीम के खिलाडियों की हरसंभव मदद का भरोसा दिया।