चित्तौड़गढ़। ऐम अकादमी की मार्शल आर्ट प्रशिक्षक गरिमा वरदानी से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यालय की 26 बालिकाओं को कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से मार्शल आर्ट की परीक्षा पास करने के उपरांत येलो बेल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। एक बालिका को सीनियर येलो बेल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सुशील पारीक, सचिव सावी कुमावत और प्रधानाध्यापक शेखर शंकर उपस्थित रहे।