चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में 5 वीं भारतीय योगासन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते भारतीय योगा संध समिति के सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि भारतीय योगासन में 10 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु वाले महिला एवं पुरुष भाग लेने के लिए अधिकृत होंगे। योगासन प्रतियोगिता में अभी तक लगभग 60 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया सह सचिव टेक्निकल अनुषा ने बताया कि योग प्रतियोगिता की तैयारियां की जा रही है।
भारतीय योगासन प्रतियोगिता के अध्यक्ष किशन पिचोलिया एवं मुख्य संरक्षक अधिवक्ता शिवदयाल शर्मा सीए अर्जुन मुंदडा भारतीय योगासन कार्यकारिणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मेहता आबिद शेख ( राष्ट्रीय मुस्लिम संस्थान अध्यक्ष ) उपाध्यक्ष अनिल ईनाणी डॉक्टर सुशील मेहता सह सचिव पूनम कंवर ने इस प्रतियोगिता के होने से युवा एवं वरिष्ठ लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रसन्नता जाहिर की । प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा के सह सचिव देवराज सिंह भाटे ने सभी प्रतियोगियों से आह्वान किया कि सभी प्रतिभागी मीरा मार्केट मीरा हाल में समय पर पहुंचकर अपना स्थान एवं टोकन नंबर प्राप्त करें। भारतीय योगासन प्रतियोगिता की वरिष्ठ सदस्य दीक्षा शर्मा। आदित्यागना कृष्ण कुमार काबरा राजेश न्याती अनिल कुमावत मेवालाल खोईवाल पूनम कंवर निधि शर्मा शालिनी प्रीति मेहता, अनुसुया कवर एवं कई गणमान्य योगासन में रुचि लेने वाले उपस्थित रहेंगे।