नीमच। नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान नीमच पर 02 अगस्त से प्रारंभ हुई स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 10 अगस्त शनिवार को स्पर्धा का तीसरा क्वार्टर फायनल मैच दोपहर 3 बजे एनएफसी व राज फुटबाल क्लब के बीच खेला जावेंगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नपा के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा तथा डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि आज 10 अगस्त को दोपहर 3 बजे होने वाले क्वार्टर फायनल मैच में अतिथि के रूप में कायस्थ समाज अध्यक्ष अशोक सक्सेना, स्वर्णकार समाज अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी व समाजसेवी अनिल गोयल (कमल इलेक्ट्रिक), रिखब गोपावत, अशोक रामचंदानी, रवि पोरवाल, महेन्द्र चौधरी (गुड्डू), दीपक गर्ग (चूना वाले), विवेक कटारिया, एडवोकेट सुनील पटेल, अशोक बागड़ी, दिलीप डूंगरवाल, पंकज पारिख, संजय पंवार, केट जिला अध्यक्ष दीपक आसनानी, ललित अग्रवाल उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
नगरपालिका परिषद्, नीमच व जिला फुटबाल संघ, नीमच ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।