चित्तौड़गढ़। खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चितौड़गढ़ शहर की छात्रा हर्षिता चनाल और पूर्व छात्रा मुस्कान बाथरा का विद्यालय में अभिनंदन किया गया।
खेल प्रभारी जगन्नाथ सिंह चौहान ने बताया कि खेलो इंडिया गेम्स फैडरेशन के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता नेपाल देश के पोखरा शहर में आयोजित हुई जिसमें हर्षिता चनाल और मुस्कान बाथरा ने टीम में प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया और विद्यालय का नाम रोशन करने पर विद्यालय स्टाफ और छात्राओं में खुशी की लहर रही। प्रधानाचार्य प्रज्ञा जैन ने माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह और नकद राशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिवर्ष इस विद्यालय की बालिका वॉलीबॉल में जिला स्तर से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपना दम दिखाती है और उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय, शहर और जिले का नाम रोशन करती है। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ के समस्त शिक्षकों ने छात्राओं का अभिनंदन किया और शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता गोपाल लाल व्यास ने किया।