चित्तौड़गढ़। राज्य के चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में बुधवार को ग्रुप स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। स्कूल की उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव, स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह एवं प्रतियोगिता के संयोजक मंजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड में मुख्य अतिथि ने सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के स्पोर्ट्स कैप्टेन कैडेट जतिन गुर्जर के नेतृत्व में आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली एवं मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्पोर्ट्स कैप्टेन कैडेट जतिन गुर्जर ने सभी खिलाडियों को शपथ दिलाई।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान सहित 9 सैनिक स्कूलों से 77 लड़कियों सहित कुल 301 प्रतिभागी विभिन्न खेलों में भाग ले रहें हैं। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों ( ग्रुप-सी) में कुल 9 सैनिक स्कूल भाग ले रही हैं, जिनमें सैनिक स्कूल रीवा (मध्यप्रदेश), सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तरप्रदेश) सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तरप्रदेश), सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के साथ-साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के तहत नए खुले सैनिक स्कूल, सैनिक स्कूल मथुरा (उत्तरप्रदेश), सैनिक स्कूल गोविन्द नगर (मध्यप्रदेश), सैनिक स्कूल इटावा (उत्तरप्रदेश), सैनिक स्कूल मन्दसौर (मध्यप्रदेश) सैनिक स्कूल जोधपुर (राजस्थान) शामिल हैं। इन खेलों में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, और हॉकी शामिल हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत जूनियर वर्ग में लड़कियों की 200 मी दौड़ से हुई, जिसमें सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की कैडेट समृद्धि प्रथम, सैनिक स्कूल मैनपुरी की कैडेट दीपा राना द्वितीय एवं सैनिक स्कूल अमेठी की कैडेट भाग्याश्री तृतीय स्थान पर रहीं। लड़कों के लिए आयोजित हुई जूनियर वर्ग की 400 मी दौड़ में सैनिक स्कूल मंदसौर का कैडेट तन्जिद प्रथम, सैनिक स्कूल अमेठी का कैडेट हर्ष कुमार द्वितीय एवं सैनिक स्कूल रीवा का कैडेट क्रिश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
सीनियर वर्ग में लड़कियों की 200 मी दौड़ में सैनिक स्कूल अमेठी की कैडेट रिद्धि प्रथम, सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की कैडेट रितिका मीना द्वितीय एवं सैनिक स्कूल मैनपुरी की कैडेट पारुल तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में लड़कियों की 400 मी दौड़ में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की कैडेट रोनिका नागर प्रथम, सैनिक स्कूल मैनपुरी की कैडेट अनन्या द्वितीय एवं सैनिक स्कूल अमेठी की कैडेट लाली तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में लड़कियों की 400 मी दौड़ में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की कैडेट अनोखी मोची प्रथम, सैनिक स्कूल अमेठी की कैडेट प्रतीक्षा द्वितीय एवं सैनिक स्कूल रीवा की कैडेट दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रहीं।