भोपाल। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर उन्हें देश-विदेश के राजनेताओं के बधाई संदेश मिल रहे हैं। वहीं पूरे देश भर में स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और ‘नए भारत के शिल्पी’ बताया।
नए भारत’ के शिल्पी, विश्व के सर्व सम्माननीय राजनेता
सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “नए भारत’ के शिल्पी, विश्व के सर्व सम्माननीय राजनेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके यशस्वी नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि और वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। बाबा महाकाल आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुयशपूर्ण जीवन दें, इसी के साथ ढेरों शुभकामनाएं।
नए भारत के शिल्पी, विश्व के सर्व सम्माननीय राजनेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके यशस्वी नेतृत्व में देश श्विकसित भारतश् के संकल्प की सिद्धि और वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हो रहा आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने लिखा, आइये, हम सभी अपने स्वभाव एवं संस्कारों में स्वच्छता को अपनाकर माननीय प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत’ के लक्ष्य को साधने में अपनी भूमिका निभाएं व देश-प्रदेश को स्वच्छ बनाएं।
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक श्स्वच्छता ही सेवाश् पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।