मनासा। क्षेत्र के ग्राम बरथुन के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में ग्राम भारती जिला मनासा की जिला स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक हुई आयोजित। सर्व प्रथम जिला प्रमुख मंगलसिंह चंद्रावत व संकूल प्रमुख घनश्याम मालवीय द्वारा विधिवत मां सरस्वती प्रणवाक्षर ओम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक प्रारंभ कि गई। बैठक में निम्न विषयो पर चर्चा हुई और इन विषयों पर सहमति बनी विद्यालय मान्यता, नवीनीकरण, एफडी जिला स्तरीय आचार्य सम्मेलन, अष्ट मासिक लेखा बंदी टीम, संयोजक मंडल नवीनीकरण, दायित्व बोध शिविर, वृहद स्तर मातृ सम्मेलन, प्रांत द्वारा अवलोकन विद्यालयो की चर्चा, विद्यालय संसाधन युक्त योजना, पूर्व छात्र पंजीयन, अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन, आचार्य सम्मेलन, भविष्य निधि, आधार भूत कार्यशाला, द्वितीय सत्र में सह प्रांत प्रमुख कैलाश धनगर व जिला प्रमुख मंगलसिंह चन्द्रावत का स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष रणजीत सिंह व कोषाध्यक्ष ईश्वर सिंह द्वारा किया गया साथ ही विद्यालय के पूर्व छात्र भानुप्रताप सिंह व कृष्णपाल सिंह के अग्नि वीर की ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटने पर सरस्वती शिशु मंदिर बरथून में आज सह प्रांत प्रमुख व जिला प्रमुख द्वारा स्वागत किया गया।उसके पश्चात सह प्रांत प्रमुख द्वारा प्रधानाचार्य से छात्र संख्या, भूमी भवन, संसाधन आदि विषयों पर चर्चा की गई बैठक का संचालन संकुल प्रमुख बनवारी लाल मोड द्वारा किया गया व आभार विद्यालय प्रधान आचार्य विनोद धनगर द्वारा व्यक्त किया गया। उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख हीरालाल रावत द्वारा दी गई।