मंदसौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंदसौर नगर द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। परिसर अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं परिसर मंत्री सुमन कुमावत को बनाया गया। परिसर उपाध्यक्ष अर्चना सिसोदिया, राजेंद्र सिंह एवं बलांश परिसर सह मंत्री जयप्रकाशिका नागवर, युक्ता सक्सेना,जयंत परिहार एवं नरेंद्र सूर्यवंशी एसएफडी प्रमुख विनय पाटीदार, सहप्रमुख ज्ञानेश भावसार सुधांशु, प्रमुख सुजल ,कन्हैयालाल, सह प्रमुख सूरज सोनी को बनाया गया।
नवीन कार्यकारी की घोषणा मंदसौर भाग संयोजक चंद्रराज सिंह ने की। घोषणा में जिला एसएफडी प्रमुख अंकित शर्मा, जिला एसएफडी प्रमुख सर्वज्ञ द्विवेदी, जिला सोशल मीडिया संयोजक विनय शर्मा, मंदसौर नगर सह मंत्री आशय जोशी, कशिश घारू, नगर महाविद्यालय प्रमुख ध्रुव पालीवाल एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।